*जालौन,ब्रेकिंग*……. *एक अदद माला और कुछ श्रृद्धासुमन के लिए तरसती शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा* आज़ है स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद का जन्म दिवस। जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में अभी भी डला हुआ है ताला। किसी भी माननीय या अधिकारी ने नहीं उठाई जहमत कि दो फूल श्रृद्धासुमन अर्पित कर नमन करते शहीद चन्द्रशेखर आजाद को। रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी Post Views: 7 Jhansidarshan.in Post navigation *एट पुलिस ने जिला बदर अपराधी किया गिरफ्तार रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी* *केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया पर हमले की घोर निंदा की आम आदमी पार्टी ने रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी*