• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चर्चा एवं आस्था का विषय बनी पुनर्निर्मित दीवाल पर अचानक उभरे भगवान के चित्र देखने के लिए लगी लोगो की भीड़ रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

चर्चा एवं आस्था का विषय बनी पुनर्निर्मित दीवाल पर अचानक उभरे भगवान के चित्र देखने के लिए लगी लोगो की भीड़ रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी के कस्बा पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिकन्दरा में लोगो के बीच उस समय हलचल मच गई जब ग्राम में एक निर्माणाधीन मकान के कमरे की दीवार पर भगवान की आकृतियां उभर आई जैसे जैसे लोगो को जानकारी लगती गई लोग देखने के लिए पहुंचने लगे जिसमे ग्राम सिकन्दरा निवासी माधौ राजपूत का मकान ग्राम में स्थित श्री रामजानकी मंदिर के बगल से बना हुआ है उनका पैतृक घर जीर्णशीर्ण हो गया था जिसके कारण उन्होंने करीब 3 माह पूर्व घर में पुनर्निर्माण का कार्य आरम्भ कराया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कमरे एवं घर का पूरा प्लास्टर निकाल कर दोबारा प्लास्टर करवाया गया जिसके साथ ही करीब डेढ माह पूर्व बाहर की साइड बने कमरे में पुट्टी की गई थी आज दिन शनिवार सुबह करीब 9 बजे ग्रह स्वामी की पुत्री एकता राजपूत ने कमरे में दीवाल पर उभरे भगवान के चित्रो को देख कर परिजनों को बताया जिसके साथ ही दीवाल पर उभरी भगवान के चित्रों की बात जंगल मे आग की तरह ग्राम व राहगीरों के माध्यम से कुछ क्षेत्र के ग्रामो में पहुंच गई जिसे सुनते ही लोग चित्रो को देखने के लिए ग्राम सिकन्दरा पहुंचने लगे कमरे की दीवाल पर बंशीधर भगवान कृष्ण, भगवान भोलेनाथ, एवं रामभक्त हनुमान जी सहित एक हिरण का चित्र उभरा देखा गया भगवान के सभी चित्र करीब 5 फ़ीट एवं हिरण का चित्र करीब 2 फ़ीट का रहा होगा वही मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ चित्र अभी स्पष्ट नहीं हो सके पूरे कमरे में बने भगवान के चित्र चर्चा के विषय बने रहे केई लोगो ने उनको आस्था से जोड़ा तो केई लोग उसको प्रकृति की कला को बताया जानकारी लगने पर देर शाम तक लोगो का तांता लगा रहा।

Jhansidarshan.in