चर्चा एवं आस्था का विषय बनी पुनर्निर्मित दीवाल पर अचानक उभरे भगवान के चित्र देखने के लिए लगी लोगो की भीड़ रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिकन्दरा में लोगो के बीच उस समय हलचल मच गई जब ग्राम में एक निर्माणाधीन मकान के कमरे की दीवार पर भगवान की आकृतियां उभर आई जैसे जैसे लोगो को जानकारी लगती गई लोग देखने के लिए पहुंचने लगे जिसमे ग्राम सिकन्दरा निवासी माधौ राजपूत का मकान ग्राम में स्थित श्री रामजानकी मंदिर के बगल से बना हुआ है उनका पैतृक घर जीर्णशीर्ण हो गया था जिसके कारण उन्होंने करीब 3 माह पूर्व घर में पुनर्निर्माण का कार्य आरम्भ कराया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कमरे एवं घर का पूरा प्लास्टर निकाल कर दोबारा प्लास्टर करवाया गया जिसके साथ ही करीब डेढ माह पूर्व बाहर की साइड बने कमरे में पुट्टी की गई थी आज दिन शनिवार सुबह करीब 9 बजे ग्रह स्वामी की पुत्री एकता राजपूत ने कमरे में दीवाल पर उभरे भगवान के चित्रो को देख कर परिजनों को बताया जिसके साथ ही दीवाल पर उभरी भगवान के चित्रों की बात जंगल मे आग की तरह ग्राम व राहगीरों के माध्यम से कुछ क्षेत्र के ग्रामो में पहुंच गई जिसे सुनते ही लोग चित्रो को देखने के लिए ग्राम सिकन्दरा पहुंचने लगे कमरे की दीवाल पर बंशीधर भगवान कृष्ण, भगवान भोलेनाथ, एवं रामभक्त हनुमान जी सहित एक हिरण का चित्र उभरा देखा गया भगवान के सभी चित्र करीब 5 फ़ीट एवं हिरण का चित्र करीब 2 फ़ीट का रहा होगा वही मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ चित्र अभी स्पष्ट नहीं हो सके पूरे कमरे में बने भगवान के चित्र चर्चा के विषय बने रहे केई लोगो ने उनको आस्था से जोड़ा तो केई लोग उसको प्रकृति की कला को बताया जानकारी लगने पर देर शाम तक लोगो का तांता लगा रहा।