ग्राम बाबई में ग्राम प्रधान पद के लिए सपथ सम्पन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ के समीपस्थ ग्राम बाबई में आज ग्राम प्रधान पद के लिए जगदीश सिंह द्वारा ईश्वर को साक्षी मानते हुए विधि एवं कानून द्वारा बनाई गई मर्यादाओ में रह कर ग्राम में समग्र विकास के लिए सपथ ली वही प्रधान जगदीश सिंह ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम में आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं व कार्यो जैसे स्वास्थ्य मार्ग पानी एवं सफाई पर विशेष प्राथमिकता रहेगी ग्राम में सदस्यों के अभाव में ग्राम प्रधान की सपथ नही हो सकी थी ग्राम में सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद सपथ कार्यक्रम पूर्ण किया गया।