कोंच में धनुतालाब के सौन्दर्यकरण की शिकायत पर जिले से आयी जांच टीम, जांची गुणवत्ता
रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी
जालौन के कोंच नगर में स्थित प्राचीन धनुतालाब का सौंदर्यकरण नगर पालिका परिषद कोंच के द्वारा 14 वां वित्त के अंतर्गत 70 लाख रुपये की लागत से सी सी रोड्ड, दीवाल व मिट्टी भराई का कार्य जियालाल ठेकेदार को दिया गया है जो कार्य मानक विहीन व गुणबत्ता विहीन कराये जाने पर दिनांक 24 मई 2021 को पालिका के सभाषद विशाल गिरबासिया ,सितारा बेगम अर्चना रजक, अरबिंद ,रुबीना, बन्दना यादव और नसीम ने जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए की थी जिस पर जिलाधिकारी ने दो लोगों की जांच समिति गठित करते हुए धनुतालाब निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए आदेशित किया था आदेश के अनुपालन में आज दिन गुरुबार को पी डब्लू डी एक्सीयन अवनेश कुमार व सहायक अभियंता डी आर डी ए उमराव सिंह यादव ने धनुतालाब का निरीक्षण किया और वहां पर ठेकेदार जियालाल द्वारा कराए गए निर्माण कार्य को जांचा परखा और उसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को देने के लिए कहा इस दौरान नगर पालिका के जे ई रामवीर सिंह सभाषद विशाल गिरबासिया सभाषद नसीम निहारिया, मुबारक कुरैशी, सुल्तान राइन, ससुद्दीन, रणजीत यादव मौजूद रहे।