*दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर घर से निकाला महिला को।।रिपोर्ट–आर. के.द्विवेदी*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
जालौन।। दहेज उत्पीडऩ को लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर कार्यवाही करने की मांग की है। कोंच सर्किल के थाना कैलिया के ग्राम किशुनपुरा स्थित मायके में रह रही विवाहित महिला पद्मा निरंजन ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर बताया कि उसकी शादी कोंच कोतवाली के ग्राम चमरसेना निवासी मनीष कुमार पुत्र करन सिंह के साथ लगभग 3 बर्ष पूर्व हुआ था। उसके पिता का पहले ही निधन हो जाने के चलते चाचा ने खूब सारा दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपए नहीं लाने पर उसे भूखा प्यासा रखकर गाली गलौज व मारपीट कर उसका उत्पीडऩ करने लगे। तकरीबन 10 माह पूर्व ससुरालीजनों ने पिता द्वारा शादी में दिए गए सारे जेबर छीनकर उसे घर से बाहर निकाल दिया था जिसके बाद से वह मजबूरन अपने चाचा के घर में रहने को मजबूर है। पद्मा ने उक्त मामले को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की मांग की है।