*बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलवाला रिटायर्ड शिक्षक का हो रहा शोषण:रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गुरसराँय झाँसी।। बेसिक शिक्षा विभाग खण्ड कार्यालय गुरसराँय मैं भ्रष्टाचार का बोलबाला हावी होते दिख रहा है और मामला 27 जनवरी को इतना बढ़ गया की एक प्रकरण में जहां ब्लॉक परिसर में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत गांव के लोगों के आवासों को लेकर उनकी समस्याएं एक खुली चौपाल में सुन रहे थे। उसी दौरान एक रिटायर्ड शिक्षक आया और खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसराँय कार्यालय में तैनात एक बाबू के द्वारा रिश्वत लेने के बाद भी काम ना करना और उल्टा अधिक पैसों की मांग को लेकर तू तू मैं मैं हो गई तो रिटायर्ड शिक्षक चन्द्रशेखर आपबीती शोषण की फरियाद लेकर विकासखण्ड परिसर में मौजूद विधायक के पास पहुंचा और आपबीती बताई की मुझसे शिक्षा विभाग में तैनात बाबू रुपया लेने के बाद भी परेशान कर रहा है और मैंने कहा कि में विधायक जी आपके बारे में शिकायत करूंगा तो उक्त बाबू ने तपाक उत्तर दिया ऐसे तो तमाम विधायक घूमते रहते हैं। और मामला यहां तक बढ़ गया की मौके पर गुरसराँय पुलिस को आना पड़ा और आरोपित बाबू को गुरसराँय पुलिस थाने ले गई समाचार लिखे जाने समय तक कोई मुकदमा नहीं लिखा गया था। दूसरी ओर भ्रष्टाचार से जुड़े बाबू की शिफारस में शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ शिक्षा कर्मी विधायक को निपटाने के लिए अपना एड़ी चोटी से लेकर पूरा प्रयास कर रहे थे।मामला काफी गहमागहमी के बीच चर्चा में रहा आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैं मौजूद नहीं थे यह भी शिक्षा विभाग की अव्यवस्थाओं की पोल खोलता है लेकिन जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सिर्फ और सिर्फ शिक्षा विभाग को भ्रष्टाचार राजनीति का अखाड़ा बनाए हुए हैं।