*मृतक के भाई की तहरीर पर कोतवाली गरौठा में हत्या का मामला दर्ज।। रिपोर्ट कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। शिवम पुत्र अवधेश निवासी निपनिया थाना सिरसाकला जिला जालौन ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया। कि मेरी पुत्री उमादेवी का विवाह 7 माह पूर्व तहसील गरौठा के ग्राम निपान निवासी जयहिंद के साथ सात माह पूर्व हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ था। लेकिन दहेज के लोभी ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपए की नगद मांग कर अतिरिक्त दहेज की मांग कर मेरी बहिन को प्रताड़ित करते रहते थे। दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी पुत्री को दिनांक 26/01/2021 को रात्रि में फांसी पर लटका कर मार दिया। पीड़ित भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 498 ए 304 बी आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम के तहत ससुर रामकुमार, पति जयहिंद, जेठ जितेंद्र, जेठानी रीना के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं पर मृतक उमा देवी के पिता ने बताया कि तकरीबन 20 दिन पहले चुनाव लड़ने के लिए दो लाख रुपए की मांग की गई थी जो कि हम देने में असमर्थ थे और जेठानी रीना द्वारा फोन पर मेरे बच्चे को धमकी दी गई थी कि यदि आप लोग पैसा नहीं भेजेंगे तो इसका खामियाजा आप लोगों को भुगतना पड़ेगा।