*मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार*
रिपोर्ट– आर. के.द्विवेदी
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
जालौन।। आज़ पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के कुशल नेतृत्व में कुठोंद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी तथा सिरसा कलार थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा की टीम ने एक अहम सफलता हासिल की है मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उन्होंने दो शातिर दिमाग बदमाशों को गिरफतार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर फर्जी आन-लाइन आवेदन प्रक्रिया कर पेटीएम, एटीएम जारी कर आईडी और पासवर्ड लेकर गिरोह के दूसरे अन्य सदस्यों को देकर अपना कमीशन लेकर ने शिकार की तलाश में रहकर रुपए ऐंठ लेते थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने में उपयोग करने वाले फोन, 2 सिमकार्ड तथा 2500 रुपए बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।