*जालौन:-*कोटरा में कच्चा पुल बना अवैध उगाही का जरिया,*
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
कच्चे पुल से निकलने वाले वाहनों से की जा रही अवैध बसूली, नगर पंचायत को तथाकथित रुप से चलाने वाले अधिकारियों की मदद से कर रहे अवैध बसूली, कच्चे पुल से निकलने वाले ट्रैक्टर से 15 रुपये, जीप पर 12 रुपये और मोटरसाइकिल पर लगना चाहिये 3.75 रुपये, लेकिन फर्जी रसीद देकर बसूल की जा रही मोटी रकम, कच्चे पुल से निकाले जा रहे 7.50 टन से अधिक भरे ओवर लोड ट्रक, बिना एमएम 11 के ओवर लोड लेकर कच्चे पुल से निकल रही हगूपुरा, सुशील स्टोन नाम की गाड़ियां, पूंछ पर बने खनिज बैरियर से बचने के लिये नगर पंचायत को चलाने वाले कथित लोग मोटी रकम लेकर निकलवाने में लगे गाड़ियां, डीएम के आदेश को भी नगर पंचायत को चलाने वालों ने किया दरकिनार, आखिर किसकी शह पर बिना एमएम-11के निकलवाये जा रहे ट्रक।