प्रदेश में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जायेगा यूपी दिवस
रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी
पूरे प्रदेश में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक यूपी दिवस मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सोमवार को जालौन के उरई स्थित राजकीय इण्टर कालेज मैदान में समस्त विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाॅल लगाकर आमजन को जागरूक किया गया। उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन और जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें यूपी सरकार की योजना के बारे में विधायकों ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता के लिए लाभकारी योजनायें चला रही है जिसका सभी लोग लाभ ले सकते हैं सरकार वर्तमान में किसानों के लिए विद्यार्थियों के तथा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कई योजनाओं को चला रही है जिससे कई लोग अब तक लाभान्वित हो चुके हैं जबसे प्रदेश में योगी सरकार बनी है तब से प्रदेश विकास और उन्नति की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर जनपद के समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन और जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने योजनाओं के बारे में उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए शशिकान्त द्विवेदी, उप कृषि निदेशक आर.के तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चन्द्र तिवारी, उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित, उपायुक्त एनआरएलएम अशोक कुमार गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।