भव्य शोभा यात्रा के साथ श्री सीताराम धुन आरम्भ रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ में श्री सीताराम धुन आज कलश यात्रा के बाद शुभारम्भ हुई जिसमें आज कस्बा में 51कलश की भव्य शोभायात्रा को श्रीश्री 1008 श्री दालान बाले हनुमानजी मंदिर से बस स्टैंड गायत्री माता मन्दिर अष्टभुजी से बस्ती होति हुयी मंदिर प्रांगड़ में पहुंची जहां पर एकत्रित श्रद्धालुओ द्वारा श्री सीताराम संगीतमयी आरम्भ हुई जो कि एक माह तक निरंतर चलेगी। इस दौरान समस्त ग्रामबासी मौजूद रहे।