• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बालिका दिवस पर लड़कियों को किया गया सम्मानित, प्रतिभावान बच्चों को बाटे गए चेक। रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी*

*बालिका दिवस पर लड़कियों को किया गया सम्मानित, प्रतिभावान बच्चों को बाटे गए चेक। रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी*

जालौन।।
आज से प्रदेश में यूपी दिवस की शुरुआत हो गई है, जिसको लेकर जालौन के उरई स्थित विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने प्रतिभाग किया जिसमें बालिकाओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बालिकओं की शिक्षा पर आधारित लघु फिल्म प्रर्दशित की गयी।
मुख्य अतिथि सुष्मिता मुखर्जी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में कहा कि बेटियों को अपने परिवार में सबसे अधिक आगे बढ़ना चाहिये। उन्होने कहा कि बेटियों को मां दुर्गा एवं मां सरस्वती की तरह होना चाहिये। उन्हे सभी अच्छे कामों में आगे बढ़ना चाहियें। अन्त में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं समस्त अधिकारी द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में अपना हस्ताक्षर किये। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में उपस्थित सभी को शपथ दिलायी।
साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन ने अपने सम्बोधन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सफल प्रयास की सराहना की।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in