*कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर किया मुकदमा पंजीकृत*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा शंकरलाल पुत्र रामदीन निवासी मुहल्ला जवाहर नगर ने लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 23/01/2021 को कोतवाली गरौठा में दिया था। और बताया कि मेरी पुत्री (रुचि) काल्पनिक नाम को कस्बा का ही व्यक्ति अजय उर्फ करी पुत्र कैलाश नारायण निवासी मोहल्ला गायत्री नगर गरौठा बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है और वह व्यक्ति फोन पर मेरे परिवार जनों को गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देता है। कोतवाली प्रभारी गरौठा सभाजीत मिश्रा ने प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।