*सूरजज्ञान महाविद्यालय में मनाई गई गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की जयन्ती :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच। सूरजज्ञान महाविद्यालय कोंच में खालसा पंथ के संस्थापक, सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सूरजज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वीरेन्द्र बोहरे ने की व मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक शिक्षा संकाय के प्रभारी डॉ. आशुतोष मिश्रा मौजूद रहे। आयोजित मंचस्थ अतिथियों माँ सरस्वती व सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं में छात्र/छात्रा स्माईल यादव, रिया पटेल, संतोषी गौतम, ज्योति निरंजन, अभिषेक राणा, राखी, शालू, आकांक्षा, मुस्कान, सोनम, वैष्णवी एवं छत्रपाल सिंह ने गुरु गोविन्द सिंह के जीवन व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. आशुतोष मिश्रा ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के जीवन से हम सभी को राष्ट्रप्रेम, त्याग, समर्पण, बलिदान का भाव ग्रहण करना चाहिए। अन्य वक्त के रूप में मनोज पटेल ने भी अपने विचार रखे। संचालन शैलेन्द्र नगाइच ने किया। इस अवसर पर सुनील मुदगिल, अजय स्वर्णकार, महेश्वरी सोनी, सोनम यादव, विकास ठाकुर, अनिल यादव, अखिलेश यादव, मुकेश सहित एक सैकड़ा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।