खबर जालौन से,,,,,, *फिर दिखा तेज रफ़्तार का कहर अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर* तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बुलैरो गाड़ी ने वाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर। सड़क पर उछल कर दूर जा गिरा वाइक सवार। वाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बुलैरो गाड़ी मौके से फरार। वाइक सवार की गंभीर हालत देखते हुए राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलने पर पी आर वी 1580 तो मौके पर पहुंची। लेकिन नहीं पहुंची काफी देर तक एम्बुलेंस सेवा मौके पर। वाइक सवार की गंभीर अवस्था देखते हुए पी आर वी कर्मचारियों ने घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामला जनपद के गोहन थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव के पास का। रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी Post Views: 15 Jhansidarshan.in Post navigation *सूरजज्ञान महाविद्यालय में मनाई गई गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की जयन्ती :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन* *जारी है जालौन जनपद में हादसों का दौर*