*समाधान दिवस में आई आधा सैकड़ा शिकायतें, 8 का मौके पर निस्तारण :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच:- कोंच तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने की। उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान पुलिस, राजस्व, पूर्ति कार्यालय, आवास योजना आदि से संबंधित कुल 50 शिकायतें दर्ज करायीं गयीं। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा सहित विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर व पूर्ण ईमानदारी के साथ आई हुई शिकायतें निस्तारित करने के निर्देश दिये। वहीं अधिक शिकायतें भूमि विवाद व आवास को लेकर शिकायतें आई। समाधान दिवस में नगर पालिका आरआई सुनील कुमार, थानाध्यक्ष कैलिया महेश कुमार सिंह, कोतवाली से एसएसआई राजेश सिंह, एडीओ पंचायत नरेशचन्द्र दुबे, वन अधिकारी अंगद सिंह चंदेल, खंड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सचान, मंडी सचिव मलखान सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ आरके शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, जेई जल निगम शिवम कुमार, सीडीपीओ वंदना वर्मा, जेई लोक निर्माण बीएल गौतम, एसडीओ विधुत गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।