*झाँसी के कस्वा एरच क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खडेंनी में दो वाइको की जोरदार भिड़ंत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खड़ेनी के समीप गुरसराय पूँछ मार्ग पर शाम करीब 6 बजे दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला व एक बच्चे समेत तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वही ज्ञात जानकारी के मुताविक मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 93 ay 4573 एवं दूसरी यूपी 92 k 8069 दौनो विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से जा रही थी कि तभी जोरदार टक्कर से दौनो गाड़ियां बुरी तरह से टूट गई तो वही उन पर सवार यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों में मौके पर एक कि पहचान नीलेश पुत्र मूंगाराम निवासी ग्राम कायला थाना पूँछ के रूप में हुई।