कल आधा दर्जन ताबड़तोड़ चोरियों के बाद आज़ फिर से एक घर में लाखों रुपए की चोरी।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में करीब बारह लाख रुपए की चोरी का हवाला दिया।
बताते चलें कि कल ही जनपद जालौन के उरई में कृषि गोदाम पर चौकीदार की गला रेत कर हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने के प्रयास के साथ साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन चोरियां कर चोरों ने पुलिस को दी थी खुली चुनौती।
तो आज़ फिर से जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में अध्यापक और पैट्रोल पंप संचालक के घर पर रखे पैट्रोल पंप की बिक्री के लाखों रुपए नकद और जेवरात और अन्य सामान अज्ञात चोरों ने किया पार।
चोरी की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर।
दिखाएंगे पूरी खबर सबूतों के साथ कुछ देर बाद आप बने रहिए हमारे साथ।