• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लाखों रुपये का सामान चुराकर चोर हुए रफूचक्कर,फील्ड यूनिट टीम मौके पर

लाखों रुपये का सामान चुराकर चोर हुए रफूचक्कर,फील्ड यूनिट टीम मौके पर

रिपोर्ट– आर. के.द्विवेदी

स्थान–जालौन, यूपी

मोबाइल–9415924024

सर्द मौसम में कोहरे और ठंड का फायदा उठाकर आज फिर से चोरों ने एक घर में ताले चटकाकर लाखों रुपए का माल पार कर दिया
संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन में रहने वाले मुहम्मद साबिर के मकान में अज्ञात चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए नकद और कुछ सोने, चांदी के जेवरात कपड़े तथा कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया गया है
बताया जा रहा है कि मुहम्मद साबिर के दो मकान है
इस मकान में उनकी दूसरी पत्नी और मां रहती है और मुहम्मद साबिर अपनी पहली पत्नी के साथ दूसरे मकान में रहते हैं
फिलहाल चोरी होने की सूचना पर गोहन थाना प्रभारी राजीव वैश्य हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन निरीक्षण किया तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया
क्षेत्राधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया है
स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम गहनता से जांच कर रही है।

Jhansidarshan.in