*अज्ञात चोरों ने कृषियंत्र गोदाम में सो रहे चौकीदार की गला रेत कर कर दी हत्या।।* गोदाम की सुरक्षा में सो रहे चौकीदार की गला रेत कर निर्मम हत्या। बदमाश गोदाम से अपने साथ लाए ट्रैक्टर पर बोरिंग का सामान लादकर लूट ले गए। औरैया की तरफ जा रहे बदमाशों को गश्त के दौरान कुठोंद थाना पुलिस ने रोका। बदमाश ट्रेक्टर और चोरी का सामान छोड़ खेतों में घुसकर हुए फरार। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड कांशीराम कॉलोनी के पास कृषि यंत्र गोदाम का मामला। रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी Post Views: 24 Jhansidarshan.in Post navigation *हार्ड डिस्क के डाटा रिकबरी के बाद खुल सकते है अभी कई राज* लाखों रुपये का सामान चुराकर चोर हुए रफूचक्कर,फील्ड यूनिट टीम मौके पर