*हार्ड डिस्क के डाटा रिकबरी के बाद खुल सकते है अभी कई राज*
*डाटा रिकबरी को हार्डडिस्क भेजी गई आगरा लैब*
*पुलिस की लचर कार्यशैली से मामले के सही खुलासे में फंस गये पेंच*
कोंच(जालौन) बाँदा की घटना को पीछे छोड़ पूरे देश तक चर्चा का विषय बन चुके कोंच में हुये नावालिकों के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपित भाजपा नेता एवं रिटायर्ड कानूनगो के घर से बरामद हार्डडिस्क को पुलिस द्वारा जांच के लिये आगरा लैव भेजा गया है जिससे हार्डडिस्क से डिलीट किये डाटा की रिकबरी हो सके| डाटा की रिकवरी के बाद ही इस मामले में और खुलासे हो सकते है क्योंकि बरामद पेनड्राइव से अबतक पचास मामलों की जानकारी पुलिस को हो पाई है लेकिन अबतक तीन पीड़ीतों ने आरोपित के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करवाये है,चूकि मामले की स़जीदगी को समझने के बजाय अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में स्थानीय पुलिस ने मामले को जल्दबाजी में बर्कआउट कर दिया जबकि स्थानीय पुलिस के कानों तक इस घटना की खनक तीन चार महीने पहले ही आ चुकी थी लेकिन तब कार्यवाही करने के बजाय मामले को सुलटाती रही दोबारा इस मामले ने पुलिस की चौखट पर फिर दस्तक दी जब आरोपित ने अपने घर से पीड़ितों द्वारा चोरी की घटना कि शिकायत मय सीसी टीवी फुटेज के साथ की तब भी पुलिस मामले की संजीदगी को महसूस नही कर सकी लेकिन बीते 12 जनवरी को नगर के मुख्य चौराहे पर हुई मारपीट की घटना होने के बाद जागी पुलिस इस मामले को पकड़ पाई, मामले के खुलासे से पुलिस जहॉ एक तरफ बाहबाही लूटने के चक्कर में थी वही दूसरी तरफ यह मामला उसके गले की अब फाँस बनता जा रहा है जिसकारण अपनी नाकामी छुपाने के लिये स्थानीय पुलिस अब बौखलाकर मीडिया पर ही मामले को तूल देने का आरोप लगा रही है