*अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने आगामी चुनावों में राजनैतिक भागीदारी पर रणनीति बनानी शुरू कर दी*
जालौन – अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने आगामी चुनावों में राजनैतिक भागीदारी पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसको लेकर जालौन के मुख्यालय उरई में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के द्वारा बुंदेलखंड वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे नगर विकास राजमंत्री महेश चंद्र गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उरई में आयोजित वैश्य सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में बुंदेलखंड के सभी जिलो के वैश्य समाज के लोग शामिल हुए। जिसमे आगामी चुनावों को लेकर समाज की एकजुटता को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी 6 व 7 फरवरी को अलीगढ़ में वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे भारत से वैश्य समाज के लोग पहुंचकर अपनी भागीदारी करेंगे। इसको लेकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे कार्य्रकम की रूपरेखा तैयार की गई है।