*32 इंची एलसीडी टी वी कन्या प्राथमिक विद्यालय साकिन को टीवी भेंट की*
रिपोर्टर- यशपाल सिंह समथर
सरकार का सपना साकार करते हुए और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके यह सब देखते हुए समथर थाना क्षेत्र ग्राम साकिन निवासी कुवर वारिश प्रताप सिंह कर्नल साहब ने एक 32 इंची एलसीडी टी वी कन्या प्राथमिक विद्यालय साकिन को टीवी भेंट की है टी वी से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और स्मार्ट क्लास बन सके वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रब्बानी उल्ला खान ने भी एक कक्षा मैं स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट क्लास बनाई स्मार्ट इस अवसर पर कर्नल वारिश प्रताप , बाल जी गुर्जर ,सुदामा प्रसाद, महाराज सिंह ,राजेश्वर झा, अयाज खान, सफीक ठेकेदार, अजीम हजरत ,लोटन खान, एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे!