*तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौथी कटरा में अचानक वन दरोगाओं ने मारा छापा// रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौथी कटरा में आज वन सम्पदा एवं बालू की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वन दरोगाओं ने ग्राम मौथी कटरा स्थित धशान नदी घाट सहित मौथी कटरा जंगल में मारा छापा छापे के दौरान धशान नदी घाट पर खोदी गई खाईयों का निरीक्षण किया गया जहां कोई भी ट्रेक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुए नहीं पाया गया वहीं जंगल में अवैध कटान कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई जंगल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जंगल से किसी भी प्रकार की अवैध कटान नहीं होनी चाहिए यदि कोई व्यक्ति अवैध कटान करते हुए पाया जाता है तो उस पर वन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी वहीं *वन दरोगा महेंद्र सिंह एवं वन दरोगा मुबारक अली* ने कहा की सीमांतर्गत किसी भी प्रकार का अवैध कार्य नहीं होने देंगे इस मौके पर महेंद्र सिंह वन दरोगा,मुबारक अली वन दरोगा सुरक्षा कर्मी मूलचंद्र,रामहेत,रामसरन सहित कई लोग मौजूद रहे।