थाना शाहजहांपुर में स्थित ध्वार की माता मंदिर पर होता है हर सोमवार भंडारा।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
जहां माता की गाथा सुनकर टीम भाव विभोर हो गई ।मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह शीतला माता का मंदिर लगभग 1500 वर्ष पुराना है ।जिसकी स्थापना बंजारों के द्वारा की गई थी। मंदिर के स्थान पर एक गाय के द्वारा स्वतः ही दूध देना प्रारंभ कर दिया था। तभी बंजारों ने यहां माता शीतला की स्थापना की थी। जहां उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं ,और मां शीतला उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं ।वही लगभग 8 वर्षों से इसी स्थान पर मां शीतला का भंडारा भी माह के प्रत्येक सोमवार को निरंतर चल रहा है।