कर्मा देवी तिराहे पर माल्यार्पण साहू समाज के.. उ.प्र. व्यापार मंडल ने शोभा यात्रा स्वागत…. नीरज
झाँसी l मां कर्मा बाई जयंती पर साहू समाज द्वारा पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ कर्मा बाई जयंती मनाई जाती है , साहू समाज के मंदिरों में एवं विभिन्न संगठनों द्वारा कर्मा बाई जयंती एवं शोभायात्रा निकाली जाती है और जगह-जगह शोभायात्रा मैं सम्मिलित महानुभाव का स्वागत किया जाता है l इसी क्रम में आज युवा उद्योग व्यापार मंडल महानगर के अध्यक्ष तरुण अशोक साहू की अध्यक्षता में माँ कर्मा बाई जी की शोभा यात्रा का फूलो से स्वागत एवं शरवत वितरण कर सामूहिक विवाह के लिए सहयोग प्रदान किया और समस्त व्यापारियों द्वारा स्टेशन रोड पर मां कर्मा बाई की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं आशीर्वाद लिया l
इस अवसर पर अमित शर्मा, प्रशांत कुशवाहा,संकल्प नायक, अंकित राय, हर्ष सैनी, सुमित सेठ, सुरेश साहू आदि व्यापारी उपस्थित रहे l
वहीं तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश प्रकाश साहू एवं साहू समाज के महानुभाव ने मिलक कर्मा देवी तिराहे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर्मा देवी के समर्पण भाव को बताया । वहीं खिचड़ी वितरण का भी आयोजन किया गया ।
जगन्नाथ का भात
जगत पसारे हाथ
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश साहू परमार्थ महासभा के अध्यक्ष नरेश साहू, हरभजन साहू, प्रेम नारायण साहू, उत्कर्ष साहू, अरुण साहू, राजेश साहू, प्रदीप साहू, रमेश आरी वाले, आनंद साहू, जयप्रकाश साहू, अशोक साहू, मुन्ना साहू, राजकुमार साहू, सुरेंद्र साहू पार्षद ,डॉ अनीता साहू, पार्षद प्रियंका साहू, मीरा कोटिया पार्षद, ममता लस्करी सहित सभी लोग इस अवसर पर मौजूद रहे l परमार्थ महासभा के अध्यक्ष नरेश साहू ने उपस्थित सभी संगठनों का एवं समाज के बंधुओं का आभार व्यक्त किया l
neeraj sahu
8052202032….