पूंछ (झांसी )–कस्बा पूंछ के खनिज बेरियल के पास खड़े ट्रक में उरई की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भयानक थी ।कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जिसमें दोनों ट्रकों के चालक और कंडेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें बताया गया है ।कि थाना चिरगांव निवासी ट्रक चालक आयुफ़खान पुत्र अनवर खान बा कंडेक्टर प्रमोद कुमार पुत्र कुंज बिहारी एक ट्रक क्रमांक यू पी 93 बी टी 2417 को कानपुर से झांसी लेकर जा रहे थे ।वह कस्बा पूछ के खनिज बेरियल के पास ट्रक को शौच क्रिया के लिए खड़ा किया ही था ।कि वहीं पीछे से आ रहे एक ट्रक क्रमांक ए पी 07 टी जी 4949 का चालक ग्राम चुरर्खी जिला जालौन निवासी महेंद्र सिंह और कंडेक्टर नसीरपुर तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमें टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक महेंद्र और कंडक्टर नसीर भी गंभीर रूप से घायल गया । जब कहीं इसकी सूचना लोगों ने थाना पूंछ पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंचे थाना पूंछ प्रभारी अवध नारायण पांडे के द्वारा 108 एंबुलेंस से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया ।जहां दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी अस्पताल रिफर कर दिया गया।