• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सामने आई स्वास्थ विभाग की ए एन एम की भारी लापरवाही गर्भवती महिलाओं को दे दी रिपोर्ट- दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता। पूँछ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडीटर अवध विहारी

 

पूँछ(झाँसी)
सीएचसी मोंठ की एक एएनएम के द्वारा बांटी जा रही है 3 माह की डेट निकली दवाइयां ।जिसमें आपको बता दें कि थाना पूंछ के ग्राम सिकंदरा में एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं को आरएन की एक्सपर्ट दवाइयां बांटी गई है ।कुछ महिलाओं ने दवाइयां खाली तो उनकी हालत खराब हो गई ।तो किसी महिला के पति के देखने पर वह खाने से बाल बाल बच गई। जिसमें बताया गया है कि 27 मार्च को थाना पूछ के ग्राम सिकंदरा में एक एएनएम नर्स के द्वारा गर्भवती महिलाओं को 2017 मैं बनी दवाइयां बांटी गई। जिसकी डेट जनवरी 2019 में उनकी डेट निकल चुकी थी ।एक नहीं नर्स ने दिए महिलाओं को दवाइयों के आधा दर्जन पत्ते। जिसमें ग्राम सिकंदर निवासी रागनी पत्नी धीरज ने बताया कि गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र पर सिकंदरा की एएनएम नर्स के द्वारा उन्हें आर्यन की दवाइयां 27 मार्च को दी गई थी। जिससे खाने के बाद उनकी हालत खराब हो गई ।और रात की नींद गुल हो गई। जब कहीं उन्होंने इसकी शिकायत अपनी सास और पति से की ।पति ने जब दवाइयों की पड़ताल की तो उनके होश उड़ गए ।वह दवाइयां की डेट 3 माह पहले ही निकल चुकी थी ।जो 2017 में बनी थी और 2019 जनवरी तक के लिए ही मान्य थी। लेकिन नर्स की मनमानी के चलते एक नहीं गांव की कई महिलाओं को यह दवाइयां वितरण की गई ।वही गांव की ही पूजा पत्नी देवेंद्र ने भी बताया कि उन्हें भी आधा दर्जन आर्यन की दवाइयां नर्स के द्वारा दी गई थी। जिसके खाने के बाद उन्हें कई पार्टियां हुई और घबराहट होने लगी। जिसकी शिकायत उन्होंने नर्स से भी की।
जिसमें आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जहां माता और शिशु को सुरक्षित रखने के लिए माह के प्रत्येक 9 तारीख को सीएचसी मोंठ केंद्र में लगाकर गर्भवती महिलाओं के जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए उनका परीक्षण कर रहा है। वही एक एएनएम के द्वारा उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
Jhansidarshan.in