झांसी। सदर बाजार में साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक दीपक साहू तथा मोहित साहू ने जानकारी देते हुए बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च को कर्माबाई जयंती पर सदर बाजार में साहू समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन रामलीला गंज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दो वर वधू के जोड़ों का विवाह भी इस कार्यक्रम में सम्पन्न कराया जाएगा। शाम छह बजे से भव्य शोभायात्रा सदर बाजार की गलियों तथा मुख्य बाजार का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में दूल्हों की बारात भी शामिल रहेगी।
इस अवसर पर देवेंद्र साहू, नाथूराम साहू, प्रकाश साहू मौजूद रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू