बंगरा ब्लाकअंतर्गत सकरार थाना क्षेत्र के कस्बा सकरार में बरारपुरा मोहल्ले में निवास करने वाले रघुवीर बंशकार(35) पुत्र लंपू वंशकार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था आज भी वह मजदूरी पर गांव के ही संतोष राय के यहां वह गेहूं की फसल काटने परिवार सहित गया हुआ था अचानक उसे सूचना मिली कि उसके घर में आग लगी है आनन-फानन में जब तक वह घर पहुंचा तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पड़ोसियों की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया वहीं बगल की मकान तक आग की लपटें पहुंच चुकी थी जिसमें एक भरा हुआ गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ से समय रहते आग बुझा ली गई जिससे एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। गृहस्वामी के मुताबिक घर में रखा सारा अनाज कपड़े जरूरी कागजात गहने सहित 20हजार रूपए जो कि दिल्ली से मजदूरी करके लाया था सब आग की भेंट चढ़ गए । गृह स्वामी के अनुसार नगदी मिलाकर 40 से 50 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई है पीड़ित व्यक्ति की पत्नी सुमन सहित तीन बच्चे किशुआ(6), निधि (5), सूरज (4) हैं जो कि अब बेघर हो चुके है और अब पूरे परिवार के पास खाने के लिए अन्न का एक दाना भी नहीं बचा है मौके पर मौजूद ग्रामीण नरेंद्र कुमार राकेश कुमार घनश्याम गुलाब बबली सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
झाँसी दर्शन न्यूज के लिये बंगरा – (झाँसी) से अभिनन्दन जैन की रिपोर्ट