कस्वा पूँछ में यू तो परिवहन निगम की रोडवेजो कि भरमार है लेकिन रात्रि के समय बसों की तादात काफी कम हो जाती हैं जिसके कारण शाम या रात्रि में सफर करने वाले यात्रियों को भारी समस्या से दोचार होना पड़ता है बताते चले कि पूँछ से झांसी की तरफ जाने के लिए शाम के समय से ही बसों का टोटा हो जाता है पूँछ के एरच तिराहा बस स्टैंड पर यात्रियों को परेशान हाल में प्रतिदिन देखा जा सकता है रात्रि के समय करीब 8 बजे आने बाली इटावा झाँसी रोड बेज के बाद सैयद ही कोई बस यात्रियों को झांसी जाने के लिए मिल सके जबकि इस संदर्भ में बात करने पर स्थानीय दुकानदारो एवं यात्रियों ने बताया कि अधिकतर बसे नेशनल हाईवे बाईपास से निकल जाती है जबकि यात्री बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करते रहते है।