मोठ (झाँसी)-थाना मोठ के ग्राम बम्हरौली में एक युबक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेबन कर लिया । जिसमें ग्राम बम्हरौली के मुहल्ला नई बस्ती निबासी दीपू पुत्र सुनील बाल्मीकि उम्र 22 बर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।जिसे परिजनों के द्वारा मोठ अस्पताल में भर्ती कराया गया ।हालत नाजुक होने पर उसे झाँसी रिफर कर दिया गया।