• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिजली के तारों में उलझी बस ,टला एक बड़ा हादसा।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

बिजली के तारों में उलझी बस ,टला एक बड़ा हादसा। जिसमें आपको बता दें कि घटना उस वक्त की है जब चिरगांव के मैन बाजार के रामनगर तिहारे पर निकली बिजली लाइन से रोडवेज बस के ऊपर लगा जाल तारों से टकरा जाने से बस में करंट आ गया। जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया ।राहगीरों की आवाज देने पर चालक ने बस को रोका तब तक तार टूट चुके थे । जिससे करंट आना बंद हो गया।गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ ।कस्बा चिरगांव के राम नगर तिहारे पर सड़क पार करके 440 वोल्ट की बिजली लाइन निकली है जो बहुत पुरानी होने ठस उसमें कई जोड़ लगे होने के कारण आए दिन कभी ओवरलोड तो कभी वाहनों से टकराकर तार टूट जाते हैं ।वही हाल बीते दिन हुआ ।जिसमें रोडवेज बस झांसी से उरई की ओर जा रही थी। बस जब रामनगर तिहारे के पास पहुंची ही थी ।कि तभी बस के ऊपर लगा जाल बिजली के तारों में उलझ गया ।जिससे बस में करंट दौड़ गया ।गनीमत यह रही कि चालक ने समझदारी दिखाते हुए ।बस को आगे करीब 25 मीटर दूर तक बढ़ा ले गया ।जिससे तार टूटकर गिरने से करंट आना बंद हो गया। इधर घबराई सवारिया बस रुकते ही तत्काल नीचे उतर गई। जब देखा कि बस में करंट नहीं आ रहा है ।तब जाकर उनकी जान में जान आई। गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद चालक बस को लेकर रवाना हो गया। जिससे कस्बा वासियों ने जीर्णशीर्ण पड़ी पुरानी लाइन को नई लाइन लगाने की मांग की है।
Jhansidarshan.in