मोंठ (झांसी)– गुरुवार को फिर भेजा गया दो को जेल। जिसमें बताया गया है कि मोंठ पुलिस के द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए कस्बा के मोंठ स्टेशन निवासी रमेश पुत्र धन्जे और ग्राम भरोसा निवासी अजीत पुत्र चतुर्भुज को पकड़ कर जेल भेज गया है। जिसमें पुलिस चुनाव को देखते हुए आए दिन मुकदमों मैं वारंटी चल रहे लोगो की धर पकड़ करने में लगी हुई है ।उसी क्रम में गुरुवार को भी पुलिस के द्वारा दो वारंटियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है।