ट्रैक्टर ट्राली पलटने से महिला हुई गंभीर रूप से घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से महिला हुई गंभीर रूप से घायल ।जिसमें बताया गया है कि थाना समथर क्षेत्र के ग्राम बड़ा बेलमा निवासी गिरजा देवी पत्नी ज्ञानदास अपने परिजनों के साथ मटर की फसल कि थ्रेसरिंग करा रही थी ।थ्रेसरिंग होने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर समस्त लोगो जैसे ही खेत से कुछ दूर घर के लिए निकले ही थे ।कि रास्ता खराब होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें ट्राली के नीचे दबकर गिरजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई ।जिससे घबराई परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी ।सूचना पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।