- मशीन से चारा काट रही महिला की मशीन से कटी उंगली।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ (झांसी )-मशीन से चारा काट रही महिला की कटी उंगली। जिसमें बताया गया है कि थाना मोंठ के ग्राम टांडा निवासी उमा देवी पत्नी गुरुप्रसाद अपने घर पर मशीन से चारा काट रही थी। कि तभी उसका हाथ मशीन में कट गया। जिससे उसकी एक हाथ की उंगलियां कट गई ।और वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।जिसे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया गया।