• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिला विभूतियों का सम्मान एवं बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार कार्यकारिणी का गठन:अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी

महिला विभूतियों का सम्मान एवं बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार कार्यकारिणी का गठन:अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी

झाँसी ! आज बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल ने एंव कार्यकरणी का गठन शपथ ग्रहण समारोह झोकन बाग स्थित एक होटल में बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल द्आरा महिला विभूतियों का सम्मान हुआ l एंव शपथ ग्रहण समारोह भा.ज.पा. जिला उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ”लाला” के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ l अध्यक्षता दीपमाला कुशवाहा जी ने की l अधिस्ठापन विजय जैन जी व विशिष्ट अतिथि नगीना कुरैशी, रेशमा शेख,अनिल वर्मा, रहनुमा हाशमी, मोहम्मद खालिद रहे ! सर्वप्रथम कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारि विजय जैन द्वारा सोफीया खान (केन्द्रीय अध्यक्ष) नीलम सकरैया (केन्द्रीय उपाध्यक्ष) मन्जू लता खरे (केन्द्रीय महासचिव) नीतू वर्मा ( झाँसी मण्डल अध्यक्ष) रिचा श्रीवास्तव (मण्डल महासचिव ) को शपथ दिलाई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल ने समारोह को समबोधित करते हुऐ कहा कि आज के समय में महिलाओं को जागरूक होना अत्यन्त आवश्यक है जिससे कुशल भारत का निर्माण होगा l अध्यक्षता कर रही वरिष्ठ समाज सेविका दीपमाला कुशवाहा जी ने कहा कि महिलाओं को हर हालत में पुरानी रस्मों से बाहर निकलकर एक नये भारत का निर्माण करना होगा ओर ये संगठन पहला संगठन है जो महिलाओं को हर मंच पर आगे लेकर चल रहा है l केन्द्रीय अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने परवीन खान व रोशन का सम्मान किया ओर बताया ये वो महिलायें है जो 40 किलोमीटर दूरी पर किसी की मृत्यू होने मुसलिम रितिरिवाज अनुसार गुसल(नेहलाने) कराने जाती हैं l चाहे वह शरीर जला,सड़ा,या गला ही क्यों न हो इसके लिये इन्ही महिलाओं को बुलाया जाता है, ओर ये महिलायें भी निशुल्क सेवा करतीं हैं l आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि हमारा संगठन उन महिलाओं का सम्मान करता है ओर करता रहेगा जो नि:स्वार्थ सेवाभाव रखती हैं इस मोके पर अन्कुर अग्रवाल, बाँबी खान, प्रमोद खटीक, दिनेश वाल्मिकी एवं आरिफ खान आदि लोग रहे l

Jhansidarshan.in