• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना चढरही हे दलालों की भेंट

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना चढरही हे दलालों की भेंट

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

झांसी l मऊरानीपुर झांसी के तहसील मऊरानीपुर के कई ग्रामों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना चढ़ रही हे दलालों की भेंट दलालों की खूब दाल रोटी पक रही है उज्जवला योजना के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा निशुल्क गैस वितरण किए जा रहे हैं महिलाओं को लेकिन दलाल प्रत्येक कनेक्शन पर ₹1000 ले रही हैं किसी से या फिर कोई 800 रुपया ले रहा है किसी से दलाल ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र महिलाओं को अपनी दलाली के जाल में फंस रहे हैं और एजेंसियों पर गैस वितरण हो रहे हैं उन की मिलीभगत से यह 800 या ₹1000 लेने का प्रावधान चल रहा है दलाल और एजेंसियों के बीच जिस पर शासन व प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है अगर इस पर जांच बैठा दी जाए तो प्रत्येक गांव में इसमें दलाल पकड़े जाएंगे जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई महिलाओं ने कई बार इस पर एजेंसियों पर हंगामा भी काटा इसकी शिकायत कई बार तहसील दिवस पर भी की गई लेकिन इस ओर कोई भी प्रशासन का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है उज्ज्वला योजना चढ़ गई दलालों की भेंट

रि.अमित समेले

Jhansidarshan.in

You missed