ग्राम पंचायत दिनऊ के सचिव निलंबित,ग्राम रोजगार की सेबा समाप्त,सरपंच को नोटिस:रि.अजय अहिरवार
टीकमगढ़ : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती विदिशा मुख़र्जी दोबारा जनपद पचांयत पलेरा की ग्राम पचांयत दिनऊ के सचिब रामकुमार यादव को निलंवित एव ग्राम रोजगार सहायक बालकिशन चड़ार की सेबा समाप्त की कार्यवाही की l तथा रामेश्वर यादव सरपंच दीनऊ को नोटिस जारी किया गया है l यह कार्यबाई की गई प्रधानमंती आबास योजना में आपात्र हितीगिराही को लाभ देने के कारण की गई है l प्रकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलेरा द्वारा प्रधानमंत्री आबास योजना ग्रामीण के पात्र हितीगिराही,पूजा देवी बेरजबसी के स्थान पर नाम का फायदा लेकर दस्ताबेजों से हेरा फेरी कर आपात्र हितीगिराही पूजा देवी पुत्री सुरेश यादव को अनुचित फर्जी तरीके से लाभ दिलाये जाने तथा शासकीय धनराशि को दुरूपयोग करने पर कार्यबाही की गई l मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती विदिशा मुख़र्जी द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री आबास योजना के की योजना को गड़बड़िया रोकने के लिए लगातार अनुशासनात्मक कार्यबाही की जा रही है l किसी भी परिस्तिथिति में पात्र हितीगिराही को लाभ देने से बचित नहीं रखा जयगा आगे भी ऐसी तरह की कार्यबाही जारी रहेगी l