ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झाँसी – सिकंदरा वाईपास पर हुआ हादसा दो ट्रको की जोरदार भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत दो गम्भीर रूप से घायल
आज सुबह करीब 5 बजे सिकंदरा बाईपास पर दो ट्रको की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे एक ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मक्के के दाने से लदे दौनो ट्रक उरई से झाँसी की तरफ जा रहे थे की तभी पीछे आ रहे ट्रक क्रमांक mp 33 h 2092 आगे जारहे ट्रक क्रमांक mh 18 ba 0232 में जोर दार टक्कर मार दी। जिससे घबड़ा कर आगे के ट्रक चालक ने अचानक ट्रक से छलांग लगा दी, जिससे पीछे आरहे ट्रक के नीचे आ गया और ट्रक उसे रौदते हुए करीब 30 मीटर आगे तक बढ़ गया, जबकि मृतक चालक का ट्रक गहरी खाई में पलट गया जबकि क्लीनर मौके से जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।
घटना स्थल से करीब 30 मीटर आगे रुके ट्रक में चालक बुरी तरह से फस गया था, जबकि क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गया था, मौके पर पहुँची यूपी डायल 100 व थाना पूँछ पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद नेशनल हाइवे की क्रेन व् ग्रामीणों की सहायता से ट्रक में फसे चालक नरेश व गम्भीर रूप से घायल विकाश गोस्वामी पुत्र हरि गिरी गोस्वामी दौनो निवासी थाना कोतवाली शिवपुरी मध्य प्रदेश को बाहर निकाला।
सूचना लिखे जाने तक दुसरे ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, मृतक का शव बुरी तरह से पिसकर सड़क में मिल गया था, मृतक ने स्लेटी रंग की पेंट व नीले रंग की अंडरवियर पहने हुए था, पुलिस ने घायलों को एन एच की एम्बूलेंस से उपचार के लिए मोंठ भेजा वही मृतक का पंचनामा कर शव विछेदन के लिए झाँसी भेजा दिया है।
पी आर बी 389 हेंडकांस्टेवल अशोक सिंह चौहान कांस्टेबल अरविन्द कुमार चालक इस्लाम खाँ सहित लवलेश वही 390 हेंडकांस्टेवल जयराम राम सिंह कांस्टेवल सुरेंद्र सिंह यादव चालक विशाल सिंह मौके पर मौजूद रहे, इसके साथ ही थाना पूँछ से एस आई मुजम्मिल हुसैन शुशील कुमार महेंद्र कुमार हरपाल सिंह सहित पुलिस वल मौजूद रहा।