ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी – झांसी कानपुर राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल Honda CD 110 तथा दूसरी मोटरसाइकिल न्यू बगैर नंबर की Honda Shine साईं कुआं के पास दोपहर करीब 1:45 बजे दोनों में भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार सोनू 17 पुत्र राम रतन निवासी डिकोली थाना एरच को उसके मित्र कपिल द्वारा राहगीरों पुलिस के मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ ले जाया गया जिसमें उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई मोटरसाइकिल सवार अन्य दो घायलों में बलदाऊ पुत्र रमेश कपिल पुत्र चतुर सिंह जिन का उपचार किया जा रहा है पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।