ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
मोठ झांसी थाना मोंठ क्षेत्र के जौरा रोड की ओर जाने वाले तिराहे पर एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश पडे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोंठ थाना पुलिस SI संजय दुबे व सीओ मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की करीब 2 घंटे तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जब शव की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पर्चा निकला। जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके पैर में चोट थी। जिसका वह इलाज कराकर मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लौट रहा था। जिसका नाम धनपाल 35 वर्ष निवासी उरई भगोरा बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।