झाँसी मंडल के नए अपर मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया
झाँसी l आज को संजय सिंह नेगी द्वारा झाँसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया गया I नेगी जी 1992 बैच के IRSEE सेवा से चयनित हैं I श्री नेगी जी वर्ष 1993 से लगातार रेल सेवा में योगदान दे रहे हैं I प्रथम पोस्टिंग के रूप में उन्हें सहायक विद्युत् इंजीनियर, CORE / इलाहाबाद के पद पर पदस्थापित किया गया I वर्ष 2001 में इन्हें OSD / NCR के सचिव का कार्यभार सौपा गया I इसके उपरान्त उन्होंने नव गठित उत्तर मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक के सचिव के रूप में लगभग 10 वर्ष कार्य किया I अप्रैल 2011 से उत्तर मध्य रेलवे के उपमहाप्रबंधक (सामान्य) के रूप में उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रशासनिक कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया I अपने सेवा काल में इनके द्वारा बुल्गारिया, फ्रांस, इटली, चीन, सिंगापुर और मलेशिया में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया गया I
neeraj sahu