• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी ! धमकी ! अगर नहीं भरने दी घाट पर बालू तो मार देंगे गोली,मामला दर्ज

एरच (झांसी) | एरच थानाक्षेत्र के ग्राम टेहरका बालू खदान पर राइफल की नोक पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है ठेकेदार की तहरीर पर एरच पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णकांत राय पुत्र दीपचन्द्र राय (प्रतिनिधि) निवासी ग्राम बडौरा थाना बबीना जिला झांसी ने एरच थाना में तहरीर देकर बताया एरच थानाक्षेत्र के ग्राम टेहरका में बेतबा नदी पर बालू खदान के लिये पट्टा स्वीकृत किया गया है उक्त पट्टा ग्राम बडौरा थाना बबीना जिला झांसी निवासी आशीष राय मां बेतबा ट्रेडिंग कम्पनी के नाम स्वीकृत किया गया है और नियमानुसार बालू का खनन किया जा रहा है l

उन्होने बताया की ग्राम खिल्ली निवासी जीतू यादव पुत्र रामलखन यादव के द्वारा कल रात को फ़ोन पर धमकी दी गई जबरन रंगदारी मांगी गयी है मना करने पर उसके द्वारा बिगत 18 अप्रैल दिन में लगभग 12 बजे उक्त दबंगों के द्वारा रायफल के दम पर 2 ट्रक बालू भरवा ले गए और कहा की तुम लोगो के द्वारा हमारे ट्रक नही भरे गए तो हम तुम्हे गोली मार देंगे | जबकि उक्त दबंगों में से एक को हमारा स्टाफ पहचानता है | हथियारों से लैस होकर खदान पर कर्मचारियों के साथ अभ्रदता की गई है जिसकी सूचना डायल 100 पर भी की गई थी एरच पुलिस के द्वारा ग्राम खिल्ली निवासी जीतू यादव व उसके अज्ञात साथियों के विरूद्ध धारा 386 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in