• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसडीएम झांसी ने तथ्य छिपाकर बनवाये वारिसान प्रमाण पत्र को किया निरस्त

ByNeeraj sahu

Nov 16, 2025
एसडीएम झांसी ने तथ्य छिपाकर बनवाये वारिसान प्रमाण पत्र को किया निरस्त
*पिता की दूसरी पत्नी एवं भाई-बहन को वारिसान प्रमाण पत्र में शामिल न करने पर एसडीएम ने कार्यवाही*
——————-
          झांसी: उप जिलाधिकारी झांसी श्री गोपेश तिवारी ने बताया कि मोहम्मद अनीस पुत्र स्व0 मोहम्मद रसूल निवासी 208 अन्दर उन्नाव गेट झांसी के द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2024 को शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया कि मोहम्मद अनीस के माता-पिता की मृत्यु के उपरान्त उन्हें दिनांक 16 अगस्त 2023 को वारिसान प्रमाण पत्र जारी किया गया, मो0 अनीस के पिता की फर्जी पत्नी बनकर यदि कोई नया आवेदन करता है तो आवेदन को स्वीकार न किया जायें, क्योंकि मोहम्मद अनीस के माता-पिता की मृत्यु के उपरान्त प्रार्थी की कोई दूसरी माँ नहीं है।
         उप जिलाधिकारी ने बताया कि मोहम्मद अनीस के प्रार्थना पत्र पर प्रकरण की स्थलीय जांच करायी गयी, जिसमें शिकायतकर्ता मोहम्मद अनीस एवं विपक्षी मोहम्मद रईश राईन द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य, शपथ पत्र एवं अंकित बयान में यह तथ्य स्पष्ट हुये कि मोहम्मद रसूल खान की मृत्यु दिनांक 17 जून 2011 को हो चुकी है। मृतक मोहम्मद रसूल खान की दो पत्नियां जुबैदा बेगम एवं मुन्नी थी, जिसमें एक पत्नी जुबैदा बेगम की मृत्यु हो चुकी है। मृतक के दो पुत्र मोहम्मद अनीस एवं मोहम्मद रईश राईन तथा एक पुत्री सितारा है। शिकायतकर्ता (मो0 अनीस) एवं विपक्षी (मो0 रईश राईन) दोनो सगे भाई है।
         शिकायतकर्ता मो0 अनीस पुत्र मो0 रसूल खान निवासी 208 अन्दर उन्नाव गेट झांसी द्वारा तथ्यों को छिपाकर पूर्व में वारिसान प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर मृतक (मो0 रसूल) की दूसरी पत्नी श्रीमती मुन्नी को शामिल न करते हुये 16 अगस्त 2023 को उप जिलाधिकारी कार्यालय झांसी से पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र जारी करा लिया गया, जिसे विधिक एवं न्याय संगत प्रक्रिया के आधार पर तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
Jhansidarshan.in