जन्जातीय गौरव दिवस – 2025
झाँसी मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
भारतीय रेलवे द्वारा घोषित जन्जातीय गौरव दिवस सप्ताह–2025 के अंतर्गत झाँसी मंडल में 01 नवम्बर 2025 से 15 नवम्बर 2025 तक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर अनेक जनजागरूकता एवं समाजोपयोगी कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम निरंतर प्रगति पर हैं।
झाँसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान तथा जनजातीय समाज के उत्थान हेतु उनके कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी, ऑडियो-विजुअल फ़िल्में एवं पोस्टर अभियान चलाए जा रहे हैं।
साथ ही, ट्रेन नंबर 22198 एवं 11109 के कोचों में भी संबंधित चलचित्रीय सामग्री का प्रदर्शन किया गया है।
14 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती अवसर पर—मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलनकिया गया, कर्मिक विभाग द्वारा उनके जीवन एवं स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया I
रेलवे कॉलोनी स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों के साथ ही, मंडल कार्यालय के कर्मचारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रेरणादायक पहल में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री पी.पी. शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नन्देश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानन्द, वरिष्ठ मंडल दूरसंचार अभियंता श्री नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जन्जातीय गौरव दिवस सप्ताह का उद्देश्य
जनजातीय समाज के महानायकों के संघर्ष, त्याग एवं गौरवशाली योगदान से समाज को अवगत कराना तथा उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना।
(2)
रेल कर्मियों के क्रिकेट महाकुंभ- सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट टी-20 प्रतियोगिता का भव्य आगाज़
मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रॉफी से पर्दा उठाकर किया उद्घाटन
झांसी, 14.11.2025। झांसी में आज सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित टी-20 अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने ट्रॉफी का अनावरण करने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा रेल कर्मियों की इस लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने टूर्नामेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि क्रिकेट केवल गेंद और बल्ले का खेल नहीं, बल्कि हौसले, जोश, टीम स्पिरिट और आपसी समन्वय का अनूठा उदाहरण है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कारखाना प्रबंधक (वैगन वर्कशॉप) श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक (CMLR) श्री बृजेश पांडे, एडीआरएम (ऑपरेटिंग) एवं खेलकूद अधिकारी श्री नंदीश शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री राय सिंह, डायरेक्टर STC बैंगलोर श्री ओ पी शॉ एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अशोक मीणा उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच का रोमांचक मुकाबला
आज खेले गए उद्घाटन मैच में इंजीनियरिंग विभाग और संकेत एवं दूरसंचार विभाग की टीमें आमने-सामने रहीं।
संकेत एवं दूरसंचार विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। टीम की ओर से गौरव राय ने 25, जसवंत ने 22 और राजेन्द्र पाल ने 15 रन जोड़े। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से प्रदीप और जितेंद्र ने 2-2, जबकि हर्ष और शरीफ ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में इंजीनियरिंग की टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से जितेंद्र (28), शिवाकांत (26) और सोनू कुशवाहा (24) ने महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं। संकेत एवं दूरसंचार विभाग की ओर से अजय और उमेश मीणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि जसवंत और संजय यादव ने 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार संकेत एवं दूरसंचार विभाग ने मैच 18 रनों से जीत लिया।
अंपायरिंग संतोष एवं अनुज द्वारा की गई तथा कमेंट्री की जिम्मेदारी आशीष शर्मा ने निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अजय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री नीरज भटनागर द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के संचालन में समिति सदस्य संदीप परिहार, सईद खान, शैलेन्द्र संज्ञा, अनिरुद्ध यादव, मोह. शरीफ, अभिषेक रायकवार, सोहेल खान, बृजेंद्र यादव आदि की सक्रिय भूमिका रही।
(3)
झाँसी मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि
नवाचार से पहली बार “फूड वैन” अनुबंधों से यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन के साथ रेल को मिलेगा बड़ा राजस्व
झाँसी मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य श्री अमन वर्मा के निर्देशन में गैर किराया राजस्व (Non Fare Revenue – NFR) के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पहली बार “फूड वैन” अनुबंध प्रभावी रूप से निष्पादित किए गए हैं, जिससे रेलवे को महत्वपूर्ण गैर- किराया राजस्व प्राप्त होगा।
इस नवाचार के अंतर्गत मंडल के कुल 9 स्टेशन/लोकेशन ललितपुर, छतरपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर (ईस्ट एवं वेस्ट), खजुराहो एवं भिंड स्टेशन
पर फूड वैन अनुबंध निष्पादित किए गए हैं I उक्त अनुबंधों के माध्यम से
वार्षिक लाइसेंस शुल्क लगभग ₹1.83 करोड़ प्रति वर्ष संभावित है I यह राजस्व आगामी 05 वर्षों यानी कुल अनुबंध अवधि में लगभग ₹10 करोड़ हो जाता है, जो की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है I
इस नवाचार से यात्रियों हेतु स्वच्छ, स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा I
साथ ही, झाँसी मंडल की गैर-भाड़ा आय में प्रभावी वृद्धि होगी, जिससे रेलवे की आर्थिक सशक्तता को मजबूत आधार मिलेगा।
(4)
मुरेना स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान
अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान लेकर यात्रा करने वालों में मचा हड़कंप
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक 14.11.2025 को मुरेना रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले कुल 120 यात्रियों से रु.61240. रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । जांच के दौरान विशेष तौर पर गाड़ियों में महिला कोच, दिव्यांग कोच की जांच करते हुए अनाधिकृत यात्रियों को शिफ्ट किया गया I
इस जांच अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर के वर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री रामकेश मीणा, श्री रामनिवास मीना , रविंद्र कुमार , विकास श्रीवास्तव, अजेन्द्र, गोविन्द , उमंग सिंह और मनोज सभी टिकट जांच कर्मियों द्वारा विशेष श्रम किया गया I
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।
(5)
रेलवे पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन
रेलवे बोर्ड तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के अन्तर्गत आज दिनाँक 14.11.2025 को कारगिल पार्क, सीपरी बाजार, झाँसी में पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज, झाँसी मण्डल के सहयोग से रेलवे पेंशनर्स द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रेषित करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 पेंशनर्स के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ज़ारी कर उनको प्रिंट आउट उपलब्ध कराये गए। लगभग 95 वर्षीय पेंशनर श्री नाथूराम दुबे के चलने फिरने में असमर्थता के कारण उनके निज निवास पर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ज़ारी किया गया।
उक्त शिविर में मुख्य कल्याण निरीक्षक श्री बी.एस.मीना, श्री सुनील पाठक, श्री एस.के. श्रीवास, श्री अतुल अग्रवाल, श्री मनोज अग्रवाल, कनिष्ठ लिपिक श्री गंभीर तथा पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज, झाँसी मण्डल के अध्यक्ष श्री ओ.एस. भटनागर, सचिव श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्री राम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष श्री इन्द्र सेन पाल, आदि उपस्थित रहे।