• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन में शिक्षक की बर्बरता — तीसरी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई*

ByNeeraj sahu

Nov 14, 2025

*जालौन में शिक्षक की बर्बरता — तीसरी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई*

उरई के सुरभि पब्लिक स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सबके सामने।

तीसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को शिक्षक रामअवतार राठौर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पीठ पर गहरे निशान पड़ गए और शरीर से खून निकल आया.?

परिजनों का आरोप है कि बच्चे को दो घंटे तक बाथरूम में बंद रखकर आखिर क्यों पीटा गया।

घटना से गुस्साए अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोतवाली उरई में तहरीर दी है।

परिवार का कहना है कि आरोपी शिक्षक सरकारी पद पर तैनात होने के साथ-साथ निजी स्कूल भी संचालित करता है, जो नियमों का उल्लंघन है।

मामले की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

*इस संबंध में पुलिस का कहना है*

> “वादी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

*घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर “लेडी सिंघम” अर्चना सिंह स्वयं मौके पर पहुंचीं और मीडिया से बातचीत में कहा*

> “बच्चे के साथ हुई मारपीट बेहद गंभीर है। जांच निष्पक्ष होगी और दोषी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲 7007725321

Jhansidarshan.in