• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डॉ. संदीप सरावगी ने कहा – हनुमान जी कलयुग के जीवंत देवता, धर्म और संस्कृति की रक्षा हमारा संकल्प

ByNeeraj sahu

Nov 13, 2025

डॉ. संदीप सरावगी ने कहा – हनुमान जी कलयुग के जीवंत देवता, धर्म और संस्कृति की रक्षा हमारा संकल्प

झाँसी। महानगर के अंतर्गत शहर क्षेत्र पठोरिया स्थित सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमत कथा का भव्य समापन हुआ। व्यास पीठ से पंडित ऋतिक महाराज जी ने श्री श्री 108 शक्ल द्वारी बालाजी एवं ओरछा धाम के तत्वावधान में भक्तिमय कथा का वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी तथा उत्तर प्रदेश राज्य गौ सेवा आयोग में मंत्री दर्जा प्राप्त श्याम बिहारी गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थित रहे। कथा के आयोजक पंडित प्रवीण दुबे तथा यजमान मिश्रा परिवार रहे।

समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कथा श्रवण के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म हमारी संस्कृति की आत्मा है, और कलियुग में हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देव हैं जो शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों की रक्षा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे हर बहन-बेटी के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो वह बेझिझक संघर्ष सेवा समिति कार्यालय आ सकता है हम निश्चित रूप से अपनी क्षमतानुसार समस्या का निवारण करने का प्रयास करेंगे। अब तक हम सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सहयोग कर चुके हैं कई बेटियों को हमने अपने कार्यालय से पैर पखारकर विदा किया है। आगे भी हम यह प्रक्रिया जारी रखेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर समाजसेवी प्रतिमा ओझा, दीपा तिवारी, अंजू शर्मा, सूर्य निषाद, प्रभाव नामदेव, अंजना गुप्ता, अंजू साहू सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में पंडित प्रथम दुबे, उदय राज, सुमित कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, आकाश, अवधेश चंद्र, प्रकाश सेन आदि का विशेष योगदान रहा। समापन दिवस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया और सनातन धर्म की महिमा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। मंदिर परिसर “जय श्री राम” और “बजरंग बली की जय” के जयघोषों से गूंज उठा।

Jhansidarshan.in