• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण,पुनर्विकास कार्य को लेकर की समीक्षा

ByNeeraj sahu

Nov 13, 2025
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण,पुनर्विकास कार्य को लेकर की समीक्षा
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन, आगामी कोहरे के दृष्टिगत कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा
आज दिनांक 12 नवंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरूद्ध कुमार द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन का सघन एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया तथा संपूर्ण स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने सभी कार्यालयों, लॉबी, रनिंग रूम, रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय, पार्सल कार्यालय, C&W कार्यालय, उप स्टेशन प्रबंधक कार्यालय सहित स्टेशन के प्रत्येक हिस्से का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को बेहतरी सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने कैटरिंग स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा विक्रेताओं को निर्धारित दर पर वस्तुएँ बेचने एवं बिल प्रदान करने के सख्त निर्देश दिए। कोचिंग डिपो तथा स्टेशन यार्ड का भी सघन निरीक्षण किया Iइस अवसर पर श्री कुमार ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत  ग्वालियर रनिंग रुम परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहने को कहा।

स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुराने व अनुपयोगी सामग्रियों के त्वरित निस्तारण तथा परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं यात्रियों के लिए अनुकूल बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने सर्कुलेटिंग क्षेत्र के साथ-साथ RRI केबिन में संरक्षा मानकों तथा मल्टी फंक्शनल काम्प्लेक्स का सघन निरीक्षण किया और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी विस्तृत निरीक्षण किया।

मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुए श्री कुमार ने यात्री सुविधाओं से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिए।

श्री कुमार ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र को सुव्यवस्थित रखने, अनुशासन बनाए रखने एवं स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्टेशन यात्रियों की प्रथम छवि होती है, अतः इसकी स्वच्छता और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आगामी कोहरे के दृष्टिगत रेलों के सुरक्षित व संरक्षित सञ्चालन के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया I इस आयोजन में  80 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी को संरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (परिचालन) श्री शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन,  वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (मेन लाइन) श्री आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) श्री अजय कुमार मीना,, उप मुख्य अभियंता ग्वालियर श्री सुधीर कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक उर्वशी शेखावत सहित अन्य मंडल अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।

(2)

खजुराहो कॉर्डलाइन में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का सफल कमीशन

झांसी मंडल के अंतर्गत खजुराहो कॉर्डलाइन इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) का सफलतापूर्वक कमीशन निर्धारित समयावधि में सम्पन्न हुआ। यह कार्य रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम के आधुनिकीकरण और सुरक्षित परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह कार्य दिनांक 11.11.25 को  प्रातः 09:40 बजे से प्रारंभ होकर 19:30 बजे तक निर्धारित समय में पूर्ण किया गया।

नव स्थापित प्रणाली उत्तर मध्य रेलवे की पहली SafeConnect कंपनी की HIMAX मेक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली है। यार्ड में SigmaRail कंपनी का MSDAC लगाया गया है जो जंग लगे रेल खंडों में DCTC की जगह कार्य करेगा। यह प्रणाली डिस्ट्रिब्यूटेड EI के रूप में कार्य करती है, जिसमें कुल 91 रूट्स का संचालन संभव है। सेंट्रल केबिन और कॉर्डलाइन केबिन में क्रमशः 4 इनपुट-4 आउटपुट तथा 3 इनपुट-3 आउटपुट कार्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की व्यवस्था की गई है।

दोनों केबिनों में AFDAS सिस्टम स्थापित किया गया है। सेंट्रल केबिन में 1024 इनपुट और कॉर्डलाइन में 512 इनपुट वाला Datalogger सिस्टम लगाया गया है। इस प्रणाली में कुल 26 सिग्नल, 14 शंटिंग सिग्नल, 26 पॉइंट मशीन और 61 DCTC स्थापित किए गए हैं। साथ ही, IPS (Statcon Energia), ELD एवं फ्यूज़ अलार्म सिस्टम (Reliance) तथा Dual VDU (55 इंच) जैसी आधुनिक सुविधाएँ भी जोड़ी गई हैं।

सेंट्रल केबिन और कॉर्डलाइन केबिन के रिले रूम एवं SM पैनल रूम में एयर कंडीशनर की सुविधा भी प्रदान की गई है जिससे उपकरणों के बेहतर संचालन और सुरक्षा में सहायता मिलेगी।

उक्त महत्वपूर्ण कार्य मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आर एस पी श्री अनामुल हक के मार्ग दर्शन और मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति झांसी श्री प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि यह कमीशनिंग रेलवे के डिजिटलीकरण, तकनीकी उन्नयन और परिचालन सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे ट्रेनों के संचालन में दक्षता और विश्वसनीयता में और अधिक वृद्धि होगी।

(3)

ऑपरेशन “अमानत” के तहत यात्री का ट्रॉली बैग सुरक्षित रूप से सुपुर्द

झाँसी, 12.11.2025। रेल सुरक्षा बल झाँसी मंडल द्वारा यात्रियों की खोई वस्तुओं की सुरक्षा एवं उन्हें वापस करने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन अमानत” के अंतर्गत एक और सराहनीय कार्य किया गया।

आज दिनांक 12.11.2025 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, झाँसी से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12592 के कोच B-1 में दरवाजे के पास एक नीले रंग का ट्रॉली बैग रखा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही रेल सुरक्षा बल आउट पोस्ट पुखरायां के आरक्षक राजवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए समय 06:32 बजे उक्त कोच से बैग उतारकर चौकी पुखरायां में सुरक्षित रखा।

इसके पश्चात मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष एवं शिकायतकर्ता को सूचित किया गया। समय 08:40 बजे एक महिला मोनिका पुत्री मोहनलाल, निवासी लखनऊ चौकी पर उपस्थित हुईं और ट्रॉली बैग अपना होने का दावा किया। पहचान और आधार कार्ड प्रस्तुत करने के बाद, बैग खोलकर जांच की गई तथा यात्री की पुष्टि उपरांत सहायक उप निरीक्षक रामकिशोर द्वारा समय 09:00 बजे ट्रॉली बैग सुरक्षित रूप से महिला यात्री को सुपुर्द किया गया।

महिला यात्री ने बताया कि वे कर्नाटक एक्सप्रेस से सिकंदराबाद से झाँसी तक यात्रा कर रही थीं और बाद में गलती से गाड़ी संख्या 12592 में सवार हो गईं। उतरते समय भूलवश बैग कोच में रह गया था। उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना देकर सहायता मांगी, जिसके बाद रेलवे की तत्परता से उनका बैग सुरक्षित वापस मिला।

यात्री ने रेल सुरक्षा बल झाँसी मंडल का आभार व्यक्त किया तथा उनके इस त्वरित और संवेदनशील कार्य की सराहना की। बैग की अनुमानित कीमत ₹10,000/- आँकी गई है।

(4)
रेलवे पेंशनर्स हेतु डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन
सभी रेलवे पेंशनर्स को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक पेंशनर को वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होता है। रेलवे बोर्ड तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के अंतर्गत रेलवे पेंशनर्स के लिए निम्नानुसार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं —
दिनांक 14.11.2025 (शुक्रवार) कारगिल पार्क, सीपरी बाजार, झाँसी
🕚 समय: 11:00 बजे से 14:00 बजे तक
दिनांक 15.11.2025 (शनिवार)
भारत माता मंदिर के पास, दीन दयाल नगर, झाँसी
🕚 समय: 11:00 बजे से 14:00 बजे तक
पेंशनर्स से अनुरोध है कि वे नीचे दिए गए दस्तावेजों के साथ उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) प्रेषित करें —
1. आधार कार्ड
2. पीपीओ (Pension Payment Order)
3. बैंक पासबुक (जिसमें पेंशन जमा होती है)
4. आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर वाला मोबाइल फोन (ओटीपी सत्यापन हेतु)
Jhansidarshan.in