कोंच में सीएससी कार्यकर्ता पर कार्रवाई, किसानों से अधिक शुल्क वसूलने का मामला हुआ उजागर
कोंच। जुझारपुरा सहकारी समिति में सचिव प्रियांक पाठक की शिकायत पर एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पाया गया कि सीएससी कार्यकर्ता इसरार द्वारा किसानों से किसान रजिस्ट्री हेतु निर्धारित ₹30 के स्थान पर ₹50 वसूले जा रहे थे।
एसडीएम ज्योति सिंह ने जांच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कार्यकर्ता का सीएससी लाइसेंस निलंबित करने के आदेश जारी किए तथा किसानों से वसूले गए अतिरिक्त रुपये वापस करवाए।